सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. सोशल मीडिया पर यूजर शिवांगी पेशवानी कावीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवांगी दावा करती हैं कि एक इंसान ने नकलीID से उन्हें मैसेज किया और बताया कि वो पुलिस वाला है, जिसने गाड़ी के नंबर सेडिटेल निकाल कर उनका इंस्टाग्राम खोजा. कम्प्लेन के बाद पुलिस वालों ने ब्लॉक करआगे बढ़ने की सलाह दी.