सोशल लिस्ट में आज बात धुरंधर की. फिल्म धुरंधर अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.हृतिक रोशन का भी एक पोस्ट आया, जहाँ उन्होंने फिल्म की तारीफ़ की और लिखा कि उसकीपॉलिटिक्स से वो सहमत नहीं हैं. जल्द ही हृतिक की ट्रोलिंग होने लगी, जिसके बाद वोपोस्ट डिलीट हुआ और दूसरा पोस्ट आया.