सोशल लिस्ट में आज बात इंडिगो की. इंडिगो की फ्लाइटें अचानक कैंसिल होने लगीं औरहंगामा मच गया. इंटरनेट फट पड़ा, मीम्स, पोस्ट, रीलें भर-भरकर आईं और X पर Indigo,DGCA, Monopoly जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे. राहुल वैद्य ने 4.2 लाख की टिकट कास्क्रीनशॉट दिखाया. कई यूजर्स ने इंडिगो की मोनोपॉली और डॉमिनेंस पर तंज कसे. सरकारके झुकने, क्रू के शोषण और महंगाई पर भी खूब बहस हुई. स्पाइसजेट ने मौके पर नईफ्लाइटें चलाईं, लेकिन 50 हजार वाली टिकट पर उन्हें भी सुनना पड़ा और बेंगलुरुएयरपोर्ट पर लोग प्रोटेस्ट तक कर रहे थे.