सोशल लिस्ट में आज बात एक नए ट्रेंड की. Instagram पर ‘Mard Exposed’ लिखकर खूबकॉन्टेंट वायरल किया जा रहा है. इस तरह की रील में दावा किया जा रहा है किक्रिकेटर, एक्टर, इन्फ्लूएसर, सेलेब, टीवी एक्टर, सिंगर, रोडीज के कंटेस्टेंट,हसबैंड्स सब एक्सपोज़ हो गए हैं. कई सारे चैट्स वायरल हैं. कुछ असली हैं तो कई नकलीभी. मगर ये ट्रेंड एक सीरियस डिबेट को हल्का कर देता है.