सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल शादी की. बिहार के बक्सर के गोलू यादव की कहानीसोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि ट्रेन में मिली एक अनाथ लड़की को उसने बचाया,घर ले जाकर परिवार की सहमति से शादी की. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई, शादीकी तस्वीरें वायरल बताई गईं. साथ ही कुछ सेक्सिस्ट कमेंट्स भी आए. कहानी वायरल ज़रूरहै मगर ये फेक न्यूज़ भी हो सकती है.