सोशल लिस्ट में आज बात एक वीडियो की. एक वायरल वीडियो में दिखा कि कोई व्यक्ति गंगामें दूध विसर्जित कर रहा था. वहां कुछ गरीब बच्चियां वही दूध अपने बर्तनों में भरनेलगीं. लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और बहस शुरु हो गई कि आस्था के बजाय मानवता औरभूखे बच्चों की सेवा करना ज़्यादा पुण्य का काम होता. कई यूजर्स ने कहा कि दूधबच्चों को देने से पुण्य कम नहीं होता और पेट भरना सबसे बड़ा धर्म है.