सोशल लिस्ट में आज बात वायरल वीडियोज की. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियोवायरल हुए. कोई गाड़ी के ऊपर बैठकर नाच रहा है, तो कोई बर्फ पर कपड़े उतारकर तेज़गाने बजाकर डांस कर रहा है. कोई गलत साइड गाड़ी चलाकर खुद को दूसरों से बेहतर समझरहा है. इन वीडियो पर HR या DL नंबर प्लेट होने के आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडियापर लोग इसको लेकर तरह तरह की बातें लिख रहे हैं.