सोशल लिस्ट में आज बात अभिनव अरोड़ा की. अभिनव की मां ने नाबालिग को कथित तौर परट्रोल करने के मामले में कोर्ट में सात यूट्यूबर्स के खिलाफ याचिका दायर की है. अभिनव ने भी खुद बताया है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस और कोर्ट का सहारालिया है. इसके साथ ही, अभिनव अरोड़ा की मां का दावा है कि अभिनव को लॉरेंस बिश्नोईगैंग से जान से मारने की धमकी मिली है.