सोशल लिस्ट में आज बात एक्टर धर्मेन्द्र की. आज सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टरधर्मेंद्र के निधन को लेकर गहरा शोक दिखा, जहां करण जौहर, प्रधानमंत्री मोदी,राष्ट्रपति, अक्षय कुमार, शिखर धवन, राहुल गांधी, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, संजयदत्त, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, यामी गौतम, जूनियर NTR और कई सितारों व नेताओं नेउन्हें याद करते हुए कहा कि एक युग खत्म हो गया है, इंडस्ट्री ने अपना सच्चा ही-मैनऔर सबसे बड़ा स्टार खो दिया है, और उनके रोल, उनकी सादगी और उनका स्टाइल हमेशालोगों के दिलों में जिंदा रहेगा.