सोशल लिस्ट में आज बात रेखा गुप्ता की. रेखा गुप्ता का बयान सोशल मीडिया पर वायरलरहा. उन्होंने कहा कि सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने कांग्रेस की सरकार के खिलाफअसेंबली में बम फेंका था. बस फिर क्या था, न सिर्फ आम यूजर्स बल्कि पॉलिटिकलपार्टीज़ ने भी रेखा गुप्ता को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कांग्रेस और आप नेताओं केहैंडल से इस बयान पर रेखा गुप्ता को घेरा गया.