सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. एक कैब में AC को लेकर बहस हुई और मामलापहुंच गया सोशल मीडिया की अदालत में. कैब ड्राइवर का कहना था कि कस्टमर ने टोपी औरस्वेटर पहन रखा है, तो AC चलाने के लिए क्यों कह रहा है? वहीं कस्टमर का पक्ष लेनेवाले कह रहे थे कि उसने पूरे पैसे दिए हैं और हो सकता है कि Suffocation की वजह सेउसने ऐसा कहा हो.