सोशल लिस्ट में आज बात अनोखे चुनाव प्रचार की. BMC के चुनाव प्रचार के लिएइंस्टाग्राम पर Marvel के सुपरहीरोज़ उतर आए हैं. AI से बनाए गए इन वीडियो मेंHulk, Thanos, Tony Stark और Spider-Man जैसे कैरेक्टर का यूज़ किया जा रहा है औरइन्हें खूब शेयर किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियाँ जैसे Shiv Sena, BJP औरCongress इनका इस्तेमाल कर रही हैं.