सोशल लिस्ट में आज बात रेणु चौधरी की. BJP की पार्षद रेणु चौधरी का वीडियो वायरलहुआ. वो एक अफ्रीकी कोच को एक महीने के अंदर हिंदी सीखने की धमकी दे रही थीं. उनकाकहना था कि अगर वो एक महीने में हिंदी नहीं सीखते, तो उन्हें ये पार्क इस्तेमालनहीं करने दिया जाएगा. इस पर खूब बवाल हुआ. सोशल मीडिया पर ट्रेंड और कॉमेंट्स केबाद रेणु चौधरी ने माफ़ी मांग ली.