‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – कपिल गुर्जर के भाजपा में जाने और निकलने की ख़बर पर बोले लोग, ये हो क्या रहा है? साइबेरिया की ठण्ड देख आपको भी चिलकन हो जाएगी पिक ऑफ द डे में करेंगे बात, फिल्मों के अल्टरनेट पोस्टर बनाने वाले इस कमाल के हैंडल की बात