‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशलमीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की,वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे-कंगना और दिलजीत की लड़ाई ने लिया बहुत गंदा रूप धर्मेन्द्र ने किसानों पर ट्वीट लिखडिलीट किया तो जनता ने मारा ताना एलियंस के खंभों वाली बकैती जरूरत से ज्यादा हीफ़ैल रही पिक ऑफ द डे- सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादी, जो दिल जीत लेगी