‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- ब्राजील में डकैती का ऐसा वीडियो कि जनता बोली पूरा ही मनी हाईस्ट कर दिए हैं दिखाएंगे ऐसा वीडियो, जिसके बाद आप अपने बाल और बच्चों का बहुत ख्याल रखेंगे पिक ऑफ़ द डे - आराम के जुगाड़ की तस्वीर