‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- किसानों के प्रोटेस्ट में भी कहां से गूंजा बिरयानी का नाम? ये कौन-सी वेब सीरीज आई है, जिसे देख सब गिनगिना पड़े? जिसे लोग कह रहे थे एलियंस का खंभा, वो गायब हो गया! पिक ऑफ द डे - दिल्ली की सर्दी में कैसे रात और मौज काट रहे हैं किसान