सोशल लिस्ट: आशीष चंचलानी ने Mental Health और Breakup के बारे में की बात, लाइव आकर क्या बताया?
Ashish Chanchlani ने अपने इस YouTube Live वीडियो में कई पर्सनल बातें शेयर कीं. उन दिनों की बात भी कि जब वो YouTube छोड़ने का प्लान भी बना चुके थे.
Advertisement
सोशल लिस्ट में आज बात YouTuber Ashish Chanchlani की. आशीष यूट्यूब पर लाइव आए और उन्होंने अपने जीवन, अपने प्यार और मेंटल और फिजिकल हेल्थ के बारे में बात की. अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया. वीडियो के बाद लोगों का आशीष चंचलानी को खूब सपोर्ट मिला.
साथ ही बात IIT रुड़की के एक वायरल वीडियो की. इस वीडियो में एक लड़का अपनी साइकिल की नीलामी कर रहा था. लोग बोली भी लगा रहे थे. महज 30 Seconds में साइकिल बिक भी गई.