सोशल लिस्ट में आज बात YouTuber Ashish Chanchlani की. आशीष यूट्यूब पर लाइव आए औरउन्होंने अपने जीवन, अपने प्यार और मेंटल और फिजिकल हेल्थ के बारे में बात की. अपनेआने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया. वीडियो के बाद लोगों का आशीष चंचलानीको खूब सपोर्ट मिला. साथ ही बात IIT रुड़की के एक वायरल वीडियो की. इस वीडियो में एक लड़का अपनी साइकिलकी नीलामी कर रहा था. लोग बोली भी लगा रहे थे. महज 30 Seconds में साइकिल बिक भीगई.