सोशल लिस्ट में आज बात GST Cut की. GST Cut के बाद सबसे ज्यादा चर्चा बाइक और कारके दामों की रही. कौन-सी गाड़ी कितनी सस्ती हुई, इसका खूब हिसाब लगाया गया. सोशलमीडिया पर भी इसके जमकर चर्चे रहे. मीम बनाकर मज़े लिए गए, तो पोस्ट डालकर हिसाब भीलगाया गया.