सोशल लिस्ट में आज बात भारत-पाकिस्तान मैच की. एशिया कप के इंडिया-पाक मैच पर इसबार हाइप से ज्यादा विवाद रहा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों ने मैच बॉयकॉट कीअपील की और कई ने देखा ही नहीं. सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट पोस्ट्स मीम्स से ज्यादाट्रेंड हुए. सूर्यकुमार ने हैंडशेक नहीं किया, टीम इंडिया ने पोस्ट-मैच सेरेमनी स्किप की. PCBऔर पाक खिलाड़ी खिसिया गए, ACC में शिकायत भी कर दी. सूर्यकुमार ने कहा जीत शहीदजवानों को समर्पित है और फैंस ने भी इस स्टैंड को सपोर्ट किया.