सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. कचरा और मुंबई से जुड़ा एक वीडियो वायरलहुआ. इसमें एक विदेशी टूरिस्ट के सामने एक व्यक्ति ने समुद्र में ही कचरा फेंकदिया.इसके अलावा सोशल मीडिया पर बात हुई खराब Civic Sense और विदेशियों के रिएक्शन सेजुड़े वायरल वीडियो की, गोवा में रात के वक्त इंसानियत दिखाने वाली लड़की की,तिरंगा गाने और उस पर बनती रीलों की, यूट्यूब के सबसे लंबे और अजीब वीडियो की.