शेक्सपियर लिखकर चले गए कि ‘नाम में क्या रखा है’, लेकिन लोग वेज़ बिरयानी कोबिरयानी मानने को तैयार नही हैं. वेज़ और नॉन वेज़ की लड़ाई चल ही रही थी किसाइंटिस्टों ने लैब में बड़ा कारनामा कर दिया. अब दुनिया के सामने या कहें कि खानेकी प्लेट में यह कारनामा परोसे जाने को तैयार है. इस कारनामे का नाम है क्लीन मीट,यानी ऐसा साफ-सुथरा मीट जो लैब में तैयार किया गया हो. सिंगापुर पहला देश बन गयाहै, जिसने ‘क्लीन मीट’ को बेचने की परमिशन दे दी है. क्या है ये क्लीन मीट, और क्याये वाकई में मीट है भी, आइए समझते हैं आसान भाषा में. देखिए वीडियो.