डायरेक्टर शूजित सरकार ने इरफ़ान को ‘पीकू’ फिल्म में डायरेक्ट किया था. फिल्म कीबहुत सराहना हुई थी. इसके बाद शूजित अपनी अगली फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में भी इरफ़ानको लीड रोल में लेना चाहते थे. लेकिन उसी समय इरफ़ान के न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर सेपीड़ित होने के बारे में पता चला था. शूजित ने ‘मिड डे’ को हाल ही में दिए एकइंटरव्यू में इसके बारे में बताया है. पूरी खबर देखें वीडियो में.