‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे –देश बेचने, देश बचाने की क्या बातें चलीं?किसका यार हंसा कि बस में पानी भरा?रंगबाज़ी की परिभाषा बताके लाइन अटैचअमेरिका से जुड़े मज़ेदार सवालों के जवाब