'कभी मैं, कभी तुम' में क्या शरजीना की मौत होने वाली है? दर्शक ऐसी अटकलों सेघबराए हुए हैं. ड्रामे में अलग-अलग मौकों पर इश्क के 7 मुकाम की बात हुई है, जिसकेबाद फैन्स आखिरी मुकाम की आहट से घबराए हुए हैं. देखिए सोशल लिस्ट का ये एपिसोड.