बंगाल के करीम-उल-हक़. कई सालों से लोगों की मदद कर रहें हैं. जरूरत के वक्त उन्हेंअपनी बाइक एम्बुलेंस पर हॉस्पिटल पहुंचा के आते हैं. काफी इंस्पिरेशनल स्टोरी. तबनहीं सोचा होगा कि एक दिन पूरा देश उनकी कहानी को जानेगा. ये होने जा रहा है. उनकीकहानी पर एक फिल्म आने वाली है. खबरों की माने तो बॉलीवुड प्रोडयूसर करीम मोरानीइसे बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स से बात भी चल रही है. जिनमें शाहरुखखान और सोनू सूद का नाम टॉप पर है. देखिए वीडियो.