उत्तरप्रदेश के बरेली में शुगर मिल में तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM JyotiMaurya) एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि ज्योति और उनके पति आलोक मौर्या (AlokMaurya) के बीच समझौता हो गया है. आलोक ने ज्योति पर लगाए सारे आरोपों को वापस लेलिया है. 28 अगस्त 2023 को आलोक प्रयागराज में जांच कमेटी के सामने पेश हुए, जहांउन्होंने बिना कुछ कहे ज्योति मौर्या को लेकर की गई अपनी शिकायत वापस ले ली. शिकायतमें आलोक ने ज्योति पर भ्रष्टाचार और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध रखने काआरोप लगाया था. ज्योति ने भी आलोक और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगायाथा. इसके बाद प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन किया था. देखें वीडियो.