यस बैंक में 2450 करोड़ रुपए का निवेश करेगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.
शक्ति
9 मार्च 2020 (Updated: 9 मार्च 2020, 08:49 IST)
संकट से जूझ रहे Yes Bank को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई मदद का हाथ आगे बढ़ा सकता है. Yes Bank के 49 प्रतिशत शेयर एसबीआई खरीद सकती है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने 7 मार्च को मुंबई में कहा कि वे Yes Bank में 2450 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं. एसबीआई की लीगल टीम इस पर काम कर रही है. स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. हालांकि अंतिम फैसला एसबीआई का बोर्ड करेगा.