खाड़ी देशों की शक्तियां चुपचाप डॉनल्ड ट्रंप के ईरान पर युद्ध छेड़ने के दबाव काविरोध कर रही हैं. मगर अमेरिकी कैरियर्स और बोमबर्स मास एरिया में भारी संख्या मेंइकट्ठा हो रहे हैं. सऊदी अरब, संयकुत अरब अमीरात, कतर और ओमान अपने एयरस्पेस यासीमा का इस्तेमाल वाशिंगटन को करने से मना कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें एक डर है, वोक्या? जानिए दुनियादारी के इस एपिसोड में. शो में बात चीन से रिश्ते मजबूत करने केचलते डॉनल्ड ट्रंप के ब्रिटेन को दी गई चेतावनी पर भी करेंगे.