सऊदी अरब को आम तौर पर भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है.लेकिन इस समय वहां तेज बारिशहो रही है. मूसलाधार बारिश से पवित्र शहर मक्का (Mecca Floods) में बाढ़ जैसे हालातबन गए है. भारी बारिश के कारण गाड़ियां सड़कों पर बह रही है.लोगों को परेशानी होरही है. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन भी तेजी से चल रहे हैं. जबकि कुछ इलाकों में रेडअलर्ट जारी किया गया है. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.