SKM का एलान, 23 फरवरी को आक्रोश दिवस मनाएंगे किसान
23 फरवरी को आक्रोश दिवस, 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च और फिर 14 मार्च को किसान महापंचायत बुलाई जाएगी.
Advertisement
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कल यानी 23 फरवरी को ब्लैक डे या आक्रोश दिवस मनाने का एलान किया है. SKM ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पुतला जलाया जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 फरवरी को सभी राजमार्गों पर ट्रैक्टर रैली होगी. इस दौरान किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित हाईवे पर एक तरफ खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे.