करौली बाबा नाम से मशहूर संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं.कारण कोई अच्छा नहीं है, एक डॉक्टर की पिटाई के आरोप लगे हैं उनपर. खैर अब एक नयाअपडेट आया है. इन बाबा को अब कानपुर के ही एक वकील ने खुला चैलेंज दे दिया है. वकीलअनिरुद्ध जायसवाल करौली बाबा के आश्रम में ब्लैंक चेक लेकर पहुंच गए और उन्हें अपनीपरेशानी दूर करने का चैलेंज कर दिया. देखिए वीडियो.