आप देख रहे हैं हमारा खास शो-संसद में आज. इस शो में हम बताते हैं कि हमारे सांसदोंने संसद में कौनसे अहम मुद्दों पर चर्चा की, कौनसा बिल पास हुआ, काम हुआ भी यासिर्फ हंगामा ही चलता रहा. राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के विरोध में आज कांग्रेसनेता राहुल गांधी विजय चौक तक विरोध मार्च में शामिल हुए, उन्होंने मीडिया को भीसंबोधित किया. देखें वीडियो.