आप देख रहे हैं हमारा खास शो-संसद में आज. इस शो में हम बताते हैं कि हमारे सांसदोंने संसद में कौनसे अहम मुद्दों पर चर्चा की, कौनसा बिल पास हुआ, काम हुआ भी यासिर्फ हंगामा ही चलता रहा. लोकसभा और राज्यसभा को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिएस्थगित कर दिया गया है. लखीमपुर खीरी हिंसा पर विपक्ष के विरोध के बीच सरोगेसी(विनियमन) विधेयक पारित होने के बाद लोकसभा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.