यूपी STF ने लखनऊ से संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया नाम के शख्स को गिरफ्तारकिया है. संजय प्रकाश राय पर ठगी का आरोप है. आरोप है कि यह दिग्गज नेताओं सेकनेक्शन बताकर जालसाजी को अंजाम देता था. इस शख्स ने BJP के कई दिग्गज नेताओं केसाथ फोटोज भी खिंचवा रखी थीं. संजय शेरपुरिया मामले में एक-एक कर कई बातें सामनेआने लगी हैं. वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डिफॉल्टर पाया गया है. संजय प्रकाश राय औरउसकी पत्नी कंचन प्रकाश राय पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के जरिए SBI कोसाढ़े तीन सौ करोड़ का चूना लगाया है. देखें वीडियो.