जनवरी 2014. लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले की बात है. राहुल गांधी ने ‘टाइम्सनाउ’ के अर्णब गोस्वामी को एक डिटेल इंटरव्यू दिया, जो लगभग दो घंटे का था. इसकार्यक्रम का नाम था Frankly Speaking with Rahul Gandhi. राजनीति में 10 साल कासमय बीताने के बाद राहुल गांधी का ये पहला फॉर्मल और डिटेल इंटरव्यू था. इसइंटरव्यू के बाद राहुल गांधी की बहुत भद्द पिटी. लोगों ने मजाक बनाया. नतीजा 2014के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपने इतिहास की सबसे कम सीटें मिलीं. पूरी खबरदेखें वीडियो में.