अभिनेता सैफ अली खान चर्चा में हैं. वजह है उनका एक बयान जिस पर कुछ लोग भड़क गएहैं. लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सैफ ने अपना बयान वापस ले लिया है और माफीमांग ली है. लेकिन ये कौन सा बयान था जिसने इतनी कंट्रोवर्सी पैदा कर दी? और आखिरये पूरा मामला क्या है जो लोग ट्विटर पर सैफ को जी भरकर कोस रहे हैं? देखिए वीडियो.