रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन वापस ले लिया है.मतलब बैंक से अब आपको 2000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे. तो क्या 2000 रुपये का नोटलीगल टेंडर नहीं रहा? यूज नहीं हो पाएगा? ऐसा कुछ नहीं है. नोट 30 सितंबर तक लीगलटेंडर रहेगा. तब तक नोट को बैंक में जमा करा भी सकते हैं और यूज भी कर सकते हैं.RBI ने शुक्रवार, 19 मई को एक प्रेस रिलीज जारी कर ये सब जानकारी दी है. लोगों नेइसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. देखें वीडियो.