रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म आने वाली है. बड़े बजट की धांसू सुपरहीरो फिल्म.नाम ‘ब्रह्मास्त्र’. फिल्म में वीएफएक्स का भारी इस्तेमाल है. बताया गया कि तीनपार्ट्स में बनने वाली इस फिल्म को रिलीज होने में वक्त लगेगा. ‘ये जवानी हैदीवानी’ और ‘वेक अप सिड’ वाले अयान मुखर्जी ही इसे बना रहें है. अयान ने अपने इसड्रीम प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट 2017 में ही कर दिया था. 2019 में ही इसका फर्स्टलुक जारी हुआ. 40 सेकंड के एक वीडियो के जरिए. अचानक यूट्यूब से फिल्म का फर्स्टलुक उड़ा दिया गया. लोगों को अटपटा लगा. कारण जानना चाहते हैं? देखिए वीडियो.