राकेश शर्मा ने स्पेस में लगभग आठ दिन बिताए. वहां से वो इंडियन ऑडिएंस के लिए कुछवीडियोज़ रिकॉर्ड करते थे. उन वीडियोज़ के ज़रिए वो दर्शकों को स्पेस स्टेशन की सैरकराते थे. सैल्यूट 7 नाम का स्पेस स्टेशन दो बेडरूम के अपार्टमेंट जितना बड़ा था.लेकिन इसके कमरे चौकोर न होकर सिलिंडर जैसे थे.आंतरिक्ष से इंडिया को देखकर राकेशने कहा था, जैसे-जैसे हम दक्षिण से उत्तर की तरफ जाते हैं, नीला समंदर हरे मैदानोंमें जा मिलता है. मध्य भारत के ऊपर भूरा नज़ारा. आखिरी में हिमालय की बर्फ से इसनज़ारे को भव्य और सुंदर बना देती है.