शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी पर आने वाले शो‘मेरी कहानी’ के एंकर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसका कारण संसद के पूरेशीतकालीन सत्र से अपने और अन्य 11 सांसदों के निलंबन को बताया है. प्रियंकाके मुताबिक, यह निलंबन पूरी तरह से मनमाना है. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू कोलिखे एक पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब उनसे संविधान के प्रति उनकीप्राथमिक शपथ का अधिकार ही छीना जा रहा है, ऐसे में वे संसद टीवी पर किसी भी तरह कीजिम्मेदारी को जारी नहीं रखना चाहतीं. इस पूरे मामले पर हमने प्रियंका चतुर्वेदी सेविस्तार से बात की. देखिए वीडियो