उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव (Uttar Pradesh Rajya Sabha Election) से पहलेसमाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खेमे में हलचल मचने की ख़बर है. हुआ ये किसपा ने वोटिंग के पहले अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और उनके लिए डिनर काआयोजन किया गया था. ख़बरें हैं कि सपा के 7 विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए. इसचुनावी मौसम में क्या ये सपा के लिए क्रॉस वोटिंग का संकेत है? इस घटना के राजनीतिकमायने क्या हैं, जानने के लिए देखिए वीडियो.