कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) ने बुधवार (21 सितंबर) को अंतिमसांस ली. 58 साल के राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली.10 अगस्त को उन्हें जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक आया था. इसके बाद से वेदिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में भर्ती थे. 42 दिन से जिंदगी और मौत के बीचजूझते हुए राजू श्रीवास्तव आखिरकार हार गए. राजू ने अपने करियर में कई शोज औरस्टैंडअप एक्ट किए. उनके किए गए कई एक्ट तो हमेशा के लिए अमर हो गए. अपनी इस वीडियोमें हम आपको राजू के उन्हीं बेस्ट एक्ट और डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं, जो आजभी काफी वायरल होते हैं.