दिल्ली महिला आयोग की टीम सोमवार 28 दिसंबर की रात राजधानी के पश्चिम विहार इलाके में पहुंची. एक महिला को उसके घर से रेस्क्यू कराया. जिस महिला को कथित तौर पर छुड़वाया गया, वो चार बार विधायक रहे राजकुमार चौहान की बेटी हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि राजकुमार चौहान की बेटी ने दिल्ली सरकार को एक पत्र भेजकर छुड़वाने की गुहार लगाई थी. उनका आरोप है कि उन्हें मायके में बांधकर रखा जाता है, बुरी तरह मारा-पीटा जाता है. देखिए ये वीडियो.