कलराज मिश्र की आत्मकथा कुलपतियों को 'जबरन' बेची गईं और उसके कंटेंट पर बवाल हो गया
हरेक कुलपति को 19-19 किताबें दी गई थीं.
Advertisement
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी आत्मकथा से जुड़ी किताब को लेकर विवादों में हैं. आरोप है कि इस किताब की प्रतियां ‘जबरन’ कुलपतियों को बेची गई हैं. वहीं, इसके कंटेंट पर भी हंगामा खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, किताब के एक पेज पर लोगों से बीजेपी से जुड़ने की अपील की गई है. विवाद बढ़ता देख राजभवन ने अपनी ओर से सफाई दी है. देखिए वीडियो.