कोरोना लॉकडाउन की वजह से मार्च में देश भर के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे. नवंबरके अंत में कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी जबकि कई राज्यों मेंअभी भी स्कूल बंद ही हैं. और पढ़ाई-लिखाई का सारा काम ऑनलाइन ही हो रहा है. ऐसे मेंअभिभावकों का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है तो उन सुविधाओं की फीस मेंकटौती होनी चाहिए जिनका उपयोग बच्चे नहीं कर रहे हैं. स्कूलों द्वारा फीस की मांगके विरोध में 30 नवंबर को कई अभिभावक जयपुर के शहीद स्मारक में इकट्ठा हो गए. फीसको लेकर हुई तनातनी की वजह से अभिभावकों ने धरना भी दिया. देखिए वीडियो.