राजस्थान में पंचायत चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने नगर परिषद और नगरपालिका चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि ये चुनाव बीजेपी के लिए खास अच्छे नहीं रहे. कांग्रेस ने दावा किया कि ये नतीजे लोगों के मन से बीजेपी के दूर होने का संकेत हैं. बीजेपी के लिए ये चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि जीते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या भी बीजेपी के आंकड़ों से अधिक है. देखिए वीडियो.