लल्लनटॉप अड्डा: के के मेनन ने बाबिल की ऐसी मौज ली, मुन्ना भैया, सौरभ द्विवेदी भी हंसी न रोक पाए!
1982 में भोपाल गैस ट्रैजडी पर बनी वेबसीरीज ‘दी रेलवे मैन’ बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में के के मेनन, दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भैया, बाबिल खान और आर माधवन ने भी काम किया है. वेबसीरीज में इनके कामों को काफी सराहा गया था.
लल्लनटॉप
17 दिसंबर 2023 (Published: 14:18 IST)