राहुल गांधी अपनी 6 दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. और आज सुबह-सुबह वे न्यूज चैनलोंकी स्क्रीन पर चमके. सुबह-सुबह इसलिए क्योंकि सैन फ्रांसिस्को और भारत के समय मेंसाढ़े 12 घंटे का फर्क है. मतलब दिन रात का अंतर. राहुल ने यूनिवर्सिटी ऑफकैलिफोर्निया में भारतीय मूल के लोगों के साथ बातचीत की. और जैसा कि राहुल के पिछलेकुछ दौरों में हमें देखने को मिला है, एक बार फिर से उनके बयानों पर विवाद शुरू होगया. राहुल ने अपने संबोधन में जिन मुद्दों पर बात की एक-एक कर समझते हैं.