मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार शाम तमिलनाडु के कावरईपेट्टई में एक खड़ीमालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकीहॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह घटना चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कावराईपेट्टईसेक्शन पर रात करीब 8:30 बजे हुई. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधीने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने एक पोस्ट मेंलिखा कि कई दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने के बाद भी सरकार कोई सबक नहीं सीख रहीहै. उन्होंने आगे लिखा कि इस सरकार को जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होंगे.अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.